HNN/ शिमला
जबना चौहान पर 2019 के एक मामले मे एफआईआर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता शेर सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जमीन खिसकती देख भाजपा बौखला गई है। उनका कहना है कि मामले से जुड़े उपप्रधान , सचिव व उनसे जुड़े लोगो की भूमिका की जाँच की जानी चाहिए। यह तो राजनीति का खेल चला हुआ है कि विरोधियो को किसी ना किसी तरह परेशान किया जाए ताकि उनकी छवि धूमिल की जाए। पहले कांग्रेस ने फर्जी घोषणा कर जबना को कांग्रेस का पदाधिकारी बना दिया। अब भाजपा कार्यकाल मे जबना को बदनाम करने का शडयंत्र चल रहा है।
शेर सिंह का कहना है कि यदि 2019 का मामला है तो चुनाव पुनः 2020 मे हुए तब तक यह लोग क्या कर रहे थे। कहा कि अब जबना आप मे गई तो जमीन खिसकती देख बदले की भावना से कार्य करने लग पड़े है। वही उस समय के उप प्रधान व सचिव व उनसे जुड़े लोगो की भूमिका अहम है। उन्हे भी इस जाँच मे शामिल किया जाए ताकि सत्य सामने आए। कहा कि क्या इन लोगो को नही पता सीमेंट कहा से कहा गया। यदि उस सीमेंट के बिलो का भुगतान किया गया तो अकेले किसी के कहने पर नही हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कहा कि सचिव महोदय बताए जब सीमेंट का भुगतान हुआ तो आपने रिकॉर्ड मे सीमेंट क्यों नही लिया। ढुलाई के बिल भुगतान के लिए जब पंचायत मे अप्रूव हुए तो वह रिकॉर्ड मे क्यों नही लिए गए। बता दें कि सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत थरजून की देश की सबसे कम उम्र की सरपंच एवं हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई जबना चौहान पर सरकारी सीमेंट का गबन करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में पुलिस थाना गोहर ने पूर्व सरपंच जबना चौहान पर आईपीसी की धारा 406 और 409 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





