HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग गया है। जी हाँ, पांवटा से कांग्रेस टिकट की दावेदारी जता रहे युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मनीष ठाकुर ने लिखा कि “पिछले 25 वर्षों के राजनीतिक और सामाजिक संघर्ष के बावजूद आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।
जिस मकसद और सोच के साथ मैंने और मेरे हजारों साथियों ने इस संघर्ष में योगदान दिया है उस संघर्ष को बड़े नेताओं की राजनीतिक तानाशाही और संगठन के भीतर मौजूद चाटुकारों ने खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज संगठन में सिर्फ और सिर्फ खास नेताओं की पसंद के लोगों की फौज रह गई है। जिसकी वजह से संगठन की यह दुर्गति हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हम रास्ता बदल सकते हैं लेकिन हमारे हौसले और संघर्ष उसी बुलंदी के साथ रहेंगे। मैं उन हजारों संघर्ष के साथियों को संघर्ष के सफर में योगदान देने के लिए दिल की गहराई से धन्यवाद करना चाहूंगा और उम्मीद करता हूं कि आप सभी भी इस राजनीतिक तानाशाही और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में जरूर कदम से कदम मिलाकर अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।”
बता दें कि मनीष पांवटा से कांग्रेस टिकट की दावेदारी जता रहे थे। पार्टी में लंबे समय से उपेक्षा के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। अब उनकी आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group