लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल मैदान की अहम भूमिका जगत सिंह नेगी

PARUL | 21 नवंबर 2024 at 9:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/नाहन

राजस्व,उद्यान,जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में हिमालय खेल एवं सांस्कृतिक। क्लब द्वारा खेल खेलो -नशा छोड़ो,खेल खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा विषय पर आयोजित कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं युवा शक्ति की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने का उपयुक्त मंच है जो युवाओं को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत करने के साथ-साथ जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ना सीखाता है ।

इसके अलावा खेल का मैदान युवा शक्ति को नशे से दूर रखने में भी अहम भूमिका अदा करता है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण प्रदान कर रही है। प्रदेश के अनेकों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों स्टेडियम और छोटे खेल मैदानों का भी निर्माण कर रही है ताकि हिमाचल प्रदेश में अच्छे खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ सुनिश्चित किया जा सके।इससे पूर्व राजस्व,उद्यान,जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री को हिमालयन खेल एवं सांस्कृतिक क्लब द्वारा शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।हिमाचल प्रदेश कुश्ती फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।एडीएम नाहन एल आर वर्मा व एसडीएम पच्छाद डा प्रियंका चंद्रा ने भी मुख्य अतिथि को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने हिमालयन खेल एवं सांस्कृतिक क्लब को 51 हजार रूपए देने की घोषणा की।इस कब्बड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों की 16 टीमों ने भाग लिया। परशुराम क्लब धरीयार की टीम विजेता जबकि चन्डीगढ की टीम उप विजेता रही। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 31000 एवं स्मृति चिन्ह, उप विजेता टीम को 21000 व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी दयाल प्यारी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगु राम मुसाफिर ने सम्बोधन करते हुए क्षेत्र की मांगों व समस्याओं को क्षेत्र वासियों की ओर से मंत्री जी के समक्ष रखा। इस अवसर पर बीडीसी के पूर्व चेयरमैन उषा तोमर, प्रधान ग्राम पंचायत सराहा सुरती चौहान,एसडीएम नाहन व पच्छाद एल आर वर्मा, डा प्रियंका चंद्रा, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पच्छाद रंधीर कंवर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]