HNN/ सोलन
जिला सोलन के रबौन में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला ऊना का रहने वाला विक्रम सोलन में वाहन चलाता था।
यहां उसने अपने कमरे में फंदे से झूलकर मौत को गले लगा लिया। जब किसी ने युवक के शव को फंदे पर झूला हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक युवक के परिजनों को भी इस बाबत जानकारी दी गई। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।