HNN / ऊना
जिला ऊना के तहत कुरियाना में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। युवक की पहचान 28 वर्षीय यशपाल सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक ने देर रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए। यहां जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
उधर डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है और मामले की जांच शुरू कर दी है।