HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में युवक और युवती द्वारा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक दोनों के शव बरामद नहीं किए गए हैं। वहीं पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। जानकारी अनुसार बालाबेहड़ निवासी एक युवक शुभम शर्मा भूतनाथ पुल पर पहुंचा। इस दौरान अचानक ही युवक ने पुल से नीचे ब्यास नदी में छलांग लगा दी।
युवक को नदी में छलांग लगाता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। वहीं दूसरी तरफ मनाली के एक क्षेत्र की रहने वाली युवती ने भी रामशिला पुल से नदी में छलांग लगा दी। बड़ी बात यह है कि पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक दोनों के ही शव बरामद नहीं हो पाए हैं लिहाजा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च अभियान छेड़ा गया है।
एसपी गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती और युवक ने नदी में छलांग लगाई है। उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों के शव बरामद नहीं किए गए हैं लिहाजा पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।