CHALAN.jpg

यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 151 लोगों के काटे चालान

HNN / सोलन

पुलिस लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कह रही है लेकिन उसके बावजूद भी कुछ बिगड़ेल वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। जिला सोलन में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 151 चालान काटे।

इस दौरान पुलिस ने इनसे 70,500 रुपए जुर्माना वसूला। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला सोलन में पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दें। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

by

Tags: