यातायात नियमों की अवहेलना पर 96 चालान, वसूला जुर्माना

HNN/ ऊना

जिला पुलिस ने एक बार फिर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। बता दें कि जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक तरफ जहां यातायात नियमों की अवहेलना पर वाहन चालकों के चालान किए गए तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।

पुलिस ने इस दौरान 96 चालान किए। इनमें से 41 चालान का मौके पर ही निपटारा करके 30,500 रुपये प्राप्त किए गए। 12 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने, तीन चालान बिना सेफ्टी बेल्ट के वाहन चलाने, सात चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, 20 चालान पुलिस संकेतों की अवहेलना करने और दो चालान बिना बीमा के वाहन चलाने पर किए गए।

इसके अलावा 10 चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने, एक चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने, 13 चालान गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने व 28 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अंतर्गत किए गए।


Posted

in

,

by

Tags: