CHALAN.jpg

यातायात नियमों की अवहेलना और अवैध खनन पर पुलिस ने कसा शिकंजा

HNN/ काँगड़ा

जिला पुलिस की इन दिनों यातायात नियमों की अवहेलना और अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर कार्यवाही लगातार जारी है। बता दें कि एक बार फिर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस ने 378 वाहन चालकों के चालान किये।

पुलिस ने इन वाहन चालको से मौके पर ही 1,22,700 रुपये का जुर्माना वसूला है। इस दौरान तेज रफ्तार, बिना हेलमेंट-लाइसेंस, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल, सीट बेल्ट बिना वाहन दौड़ाने, नो पार्किंग जोन, ट्रिपल राइडिंग और गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया।

वहीं अवैध खनन के तहत पुलिस ने सात चालान करके 34300 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि अवैध खनन और यातायात नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने कार्यवाही की है। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: