यातायात नियमों की अनदेखी वाहन चालकों पर पड़ रही भारी, ऑनलाइन कट रहे चालान

HNN / बिलासपुर

जिला बिलासपुर में यातायात नियमों की अवहेलना करना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है। हालांकि पहले वाहन चालक पुलिस की निगाहों से बच जाते थे, लेकिन हाई वीम इंटेलीजेंटस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम अपने उद्देश्य में सफल होता नजर आ रहा है। बस स्टैंड के समीप पुलिस वाले हो या ना लेकिन जो भी यातायात नियमों की अवहेलना करता है उसका खुद ही चालान कट जाता है।

बता दें कि पहले दिन जहां 42 लोगों के चालान ऑनलाइन काटे गए तो वही 10 दिन में यह आंकड़ा 260 पहुंच गया। हालांकि कुछ लोग अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन भी कर रहे हैं। उधर एसपी एसआर राणा का कहना है कि जल्द ही अन्य स्थानों पर भी यह ट्रैफिक व्यवस्था की जाएगी ताकि वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा सके।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: