HNN/ ऊना
जिला पुलिस ने एक बार फिर नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। बता दें कि जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर यातायात नियमों की अवहेलना सहित मास्क ना पहने वाले लोगों पर भी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले 132 वाहन चालकों के चालान किये।
पुलिस द्वारा 32 चालान का मौका पर ही निपटारा करके 23 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। इसके आलावा संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते जिला पुलिस ने अब मास्क ना पहनाने वाले लोगों पर भी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने मास्क न पहनने पर 38 लोगों को पकड़ा। इस दौरान उनसे 19 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।