यातायात के लिए बहाल हुई अटल-टनल रोहतांग, फ़िलहाल एकतरफा चलेंगे वाहन

ByPRIYANKA THAKUR

Feb 2, 2023
Atal-Tunnel Rohtang restored for traffic, at present vehicles will run one-way

HNN / कुल्लू

बर्फ़बारी के चलते बंद हुई अटल-टनल रोहतांग आख़िरकार यातायात के लिए बहाल हो गई है। सीमा सड़क संगठन ने लाहौल घाटी के तांदी तक बर्फ हटाकर सड़क को एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया है। हालांकि पर्यटकों को फिलहाल अभी सोलंगनाला तक ही फोर बाई फोर वाहनों में भेजा जा रहा है।

सड़क एकतरफा होने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है ताकि सड़क पर यातायात बाधित न हो। गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए बंद गई थी। सीमा सड़क संगठन ने मौसम खुलते ही सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया।

उधर, डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि अटल टनल यातायात के लिए बहाल हो गई है। अभी सड़क एक तरफा ही खुली है। लिहाजा, स्थानीय लोगों को समय सारिणी के अनुसार ही अटल टनल के आरपार होने की अनुमति दी जा रही है।

The short URL is: