HNN/ संगड़ाह
उपमंडल के गांव टिकरी के रहने वाले यशवर्धन भारद्वाज ने जेईई परीक्षा पास कर जहां क्षेत्र का मान बढ़ाया, वहीं अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया है। यशवर्धन के पिता अशोक भारद्वाज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पांवटा साहिब में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कालेज में विभागाध्यक्ष पद पर तैनात है तथा इनकी माता चित्रा भारद्वाज डॉ वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी में विश्लेषक के पद पर आसीन है।
यश ने सेंट लयूकस वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से दसवीं की परीक्षा 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। इन्होंने जमा दो की परीक्षा नॉन मेडिकल में 95.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। जेईई एडवांस मे इन्होने ऑल इंडिया में 4,148 रैंक हासिल कर आईआईटी में अपना स्थान सुनिश्चित कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।
यशवर्धन भारद्वाज ने इस सफलता को अपने देवी देवताओं की कृपा बताते हुए गुरुजनों व माता-पिता का आशीर्वाद बताया।