HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव यमुना नदी में तैरता हुआ देखा। स्थानीय लोगों द्वारा इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
इस दौरान पाया गया कि 1 शव पानी में औंधे मुंह पड़ा हुआ था जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि यह शव एक तिब्बती समुदाय की युवती का है जो कि काफी लंबे समय से पानी में रहने के कारण काफी सड़-गल चुका था।
वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव को शिनाख्त के लिए पांवटा सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। बता दें कि यह शव बीते रोज विकास खंड पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 2 में स्थित तिब्बती कॉलोनी भूपुर के निकट यमुना से बरामद हुआ है। मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर ने की हैं।