HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में ट्रेनिंग के दौरान एक आईटीबीपी जवान यमुना नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान गोताखोरों ने घंटों मशक्कत कर शव को नदी से बाहर निकाला।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय राकेश प्रजापति निवासी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों की नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग चल रही थी। इस बीच जवान राकेश प्रजापति ट्रेनिंग के दौरान तैरते हुए आगे बढ़ गया, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया।
उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पांवटा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।