HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में बारिश न होने के कारण और लगातार धूप खिलने से दिसंबर माह में पारा चढ़ने लगा है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसा तकरीबन 7 साल बाद हुआ है जब अधिकतम तापमान में उछाल आया है।
इससे पहले दिसंबर 2016 में तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। उधर, मौसम विभाग ने आगामी दिनों के दौरान भी राज्य में मौसम के साफ बना रहने की संभावना जताई है। ऐसे में अधिकतम तापमान में और अधिक उछाल आने की संभावना है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 से 17 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।
कहाँ कितना तापमान
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 28.6, सोलन में 26.0, बिलासपुर में 24.5, कांगड़ा में 24.3, नाहन में 24.2, हमीरपुर में 24.1, चंबा में 23.8, धर्मशाला में 23.7, मंडी में 23.1, भुंतर में 22.4, शिमला में 20.0, मनाली में 16.6, कल्पा में 14.6 और केलांग में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।