HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बड़ी बात तो यह है कि बदलते मौसम को लेकर आम लोग भी काफी राहत महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी अभी भी जमा है।
जिसके चलते यहां के लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल रही है। हालांकि, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में चटक धूप खिल गई है जिससे लोगों को फरवरी माह में ही गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि सुबह-शाम के मौसम में अभी ठंडक बरकरार है।
उधर, मौसम विभाग केंद्र शिमला ने एक-दो उच्च पर्वतीय स्थानों को छोड़कर प्रदेश के अन्य भागों में 17 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। निश्चित तौर पर मौसम के साफ रहने से तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी जिससे गर्मी का मौसम प्रदेश में जल्द ही दस्तक दे देगा।
Share On Whatsapp