मौसम बदलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे बुखार के मामले, रोजाना सामने आ रहे…

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 17, 2021

HNN / ऊना

हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला ऊना के अस्पतालों में रोज 15 से 20 मरीज बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिसके चलते विभाग ने वायरल फीवर और डेंगू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

बता दें कि मौसम बदलते ही इन दिनों बुखार, खांसी, गले में दर्द, सर दर्द, बदन दर्द जैसे मामले ज्यादा सामने आते हैं। ऐसे में जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उन पर यह बीमारियां ज्यादा हमला करती है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाने के लिए कह रहे हैं।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों को तुलसी, गिलोय तथा पपीते के पत्ते का काढा आदि पीने के लिए कह रहे हैं। वहीं अस्पताल में रोजाना के मामले बढ़ने से जहां लोगों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग लोगों को एहतियात बरतने के लिए कह रहा है।

The short URL is: