275-roads-closed-due-to-fre.jpg

मौसम खुलने के बाद भी दुश्वारियां बरकरार, 300 के करीब सड़के बंद

HNN / शिमला

मंगलवार के बाद आज बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम साफ है। लेकिन लोगों की दुश्वारियां अभी भी बरकरार है। मंगलवार शाम तक की बात करे तो प्रदेश में 357 सड़कें और 540 बिजली ट्रांसफार्मर बिल्कुल ठप है। इसमें जिला लाहौल-स्पीति में 154, शिमला में 86, किन्नौर में 73, कुल्लू में 26, चंबा में 13, मंडी में तीन और कांगड़ा में दो सड़कों पर आवाजाही ठप रही।

वही , किन्नौर में 196, शिमला में 133, लाहौल-स्पीति में 122, चंबा में 68, कुल्लू में 11 और मंडी में 10 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। प्रदेश में 34 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित रहीं। जनतातीय क्षेत्रो में मौसम खुलने बाद पांगीवासी अपने घरों की छतों से बर्फ हटाने के कार्य में जुट गए है। वही , मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में चार दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।


Posted

in

,

by

Tags: