HNN / कुल्लू
इस बार मौसम की बेरुखी किसानों और बागवानों पर मार्च माह में ही भारी पड़ने लग गई है। इस बार जिले में प्लम की फसल मौसम की बेरुखी के चलते प्रभावित हो गई है। बागवानों का कहना है कि मौसम के उतार-चढ़ाव होने के चलते प्लम के पौधों पर फ्लावरिंग सही से नहीं हो रही है जिससे आगामी फल सीजन में फसल कम होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि इस बार प्लम के पौधों पर भरपूर फूल खिले थे लेकिन अचानक गर्मी और ठंड होने के कारण फल बनने की प्रक्रिया वहीं पर धरी रह गई। जिससे करीब 50 फ़ीसदी फसल को नुक्सान होने की संभावना है। बता दें कि पौधों में भरपूर फूल खिलने के समय तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होना जरूरी होता है।