HNN/ संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले देवामानल में मौजूद एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर से बैटरियां चुराकर भागे चोरों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया। सर्वर डाउन होने अथवा सिग्नल जाने का पता लगते ही एयरटेल टेक्नीशियन सुरेश कुमार ने चौकीदार रुपेद्र को फोन किया।
रूपेंद्र टावर के शल्टर रूम में पहुंचे तो बेटरीयां गायब होने का पता चला। उन्होने पंचायत प्रधान भुपाल सिंह को इसकी इसकी सूचना दी और प्रधान के कहने पर ग्रामीणों ने गाड़ी को भानरा गांव के समीप रोक लिया। मंगलवार मध्यरात्रि आरोपी चोरों को उन्होने नौहराधार चौकी के पुलिसकर्मीयों के हवाले किया।
गिरफ्तार आरोपियों मे तुषार गर्ग, राकेश व आकाश के अलावा चौथा नाबालिग है और सभी ददाहू के रहने वाले है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, चारों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है और 35 बैटरी बरामद हो चुकी है।