लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मैसर्ज दि प्लैनेट एजुकेशन सोसायटी पांवटा साहिब में भरे जाएंगे इतने पद….

Ankita | 1 जुलाई 2024 at 2:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रोजगार कार्यालय नाहन में इस दिन होगा इंटरव्यू, 35 हजार मिलेगी सैलरी….

HNN/ नाहन

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज दि प्लैनेट एजुकेशन सोसायटी पांवटा साहिब में 18 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए 10 जुलाई, 2024 को प्रातः 11 बजे कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि मैसर्ज दि प्लैनेट एजुकेशन सोसायटी में केबिन क्रू ट्रेनर, आईटी ट्रेनर, इलेक्ट्रिकल ट्रेनर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनर, सेंटर मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, अकाउंट एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, असिस्टेंट मैनेजर, पैरामेडिकल ट्रेनर व सेवादार के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं मैडिकल, बी.ए., बी.एससी, बी. कॉम, बी.सी.ए. व बी.एससी नर्सिंग रखी गई हैं।

इन पदों को भरे जाने के लिए आयु सीमा 18-45 वर्ष रखी गई है तथा कार्य अनुभव के आधार पर 10500 से 35000 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र यदि हो तो अवश्य साथ लाएं।

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक ऑनलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु पोर्टल पर ट्यूटोरियल वीडियो भी डाला हुआ है। जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]