लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मैड़ी मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए आपदा मित्र तैनात, आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए विशेष दल सक्रिय

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के लिए उठाए गए ठोस कदम , 21 प्रशिक्षित वालंटियर्स को दी गई अहम जिम्मेदारी

ऊना जिले के उपमंडल अंब में चल रहे ऐतिहासिक मैड़ी होली मेले में भीड़ नियंत्रण और आपदा जागरूकता को लेकर 21 प्रशिक्षित आपदा मित्र वालंटियर्स की तैनाती की गई है। इनमें 8 महिला और 13 पुरुष स्वयंसेवक शामिल हैं। उपायुक्त ऊना एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जतिन लाल ने आदेश जारी कर इन्हें पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध

यह मेला हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मेले में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन ने आपदा मित्र वालंटियर्स की सेवाएं ली हैं। ये सभी स्वयंसेवक भारत सरकार की आपदा प्रबंधन योजना के तहत पूर्व में प्रशिक्षित किए जा चुके हैं।

सुरक्षा, जागरूकता और त्वरित सहायता पर विशेष जोर

उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इन प्रशिक्षित वालंटियर्स की तैनाती से आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ किया जा सकेगा। साथ ही, वे मेले में स्वच्छता और आपदा से जुड़ी जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

आपातकालीन सहायता के लिए संपर्क करें

मेले के दौरान किसी भी आपदा या सहायता की आवश्यकता पड़ने पर जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक राजन कुमार शर्मा से मोबाइल नंबर 94597-79314 और 01975-225049 पर संपर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें