लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मेला में खुशियों का संचार : नाहन विधायक अजय सोलंकी ने शिरकत की

Published ByPARUL Date Oct 12, 2024

HNN/नाहन

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर नावणी पंचायत के जमटा में श्री दुर्गा मेला धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।मां बालासुंदरी मंदिर परिसर में चल रहे दो दिवसीय मेले के अंतिम दिन नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।जमटा पहुंचने पर उनका मां दुर्गा मेला कमेटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मेले के मुख्य आकर्षण कबड्डी के अंतिम मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इसके साथ साथ मेले में कुश्ती का अखाड़ा भी सजा, जहां पहलवानों ने अपने दांव पेंच आजमाकर मेले का रोमांच और बढ़ा दिया।


इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा के बच्चों ने नाटी की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।साथ ही सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने भी रंग जमाया।मेले में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं और रंगारंग प्रस्तुतियों के दौरान खेल मैदान लोगों से खचाखच भरा रहा। जहां मेलार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने लोगों को मेले की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मेला का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने मेला कमेटी को बधाई भी दी।

उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। कई सड़कों पर करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है।सड़कों के साथ साथ अन्य विभागों के माध्यम से दर्जनों विकासात्मक कार्य जारी हैं। जरा सुनिए क्या कह रहे हैं विधायक अजय सोलंकी अच्छा सा टाइटल बनाकरभेजें

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841