HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के पालमपुर के समीप चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के नजदीक डाढ गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां मेला ग्राउंड में सोए हुए चार बच्चों पर ट्रक चढ़ गया। हादसे में नौ वर्षीय बच्चे की जान चली गई है।
इसके अलावा तीन अन्य बच्चे जख्मी हुए है। मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर रवि कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय ड्राइवर सोनू अपने ट्रक को लेकर मेला ग्राउंड में पहुंचा और उसने बैक करते हुए ट्रक को सोए हुए प्रवासी बच्चों पर चढ़ा दिया। हादसे के दाैरान बच्चों के माता-पिता खाना लाने गए हुए थे। इससे नौ वर्षीय अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, एक की दोनों टांगें कट गईं और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घायल बच्चों में दीपक (12), कर्ण (7), और कुणाल (5) शामिल है। घटना के बाद तीन बच्चों को नगरोटा अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। एसएचओ पालमपुर सुरिंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group