HNN / कांगड़ा
शाहपुर में शातिर एक मेडिकल स्टोर मालिक पर हमला कर दुकान से पैसे लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पीड़ित स्टोर मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मेडिकल स्टोर मालिक सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह दुकान जा रहा था, तो उसी दौरान अचानक दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे।
इस मारपीट में एक व्यक्ति ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया और उसकी दुकान पर रखे 46 हजार रुपए लेकर दोनों शातिर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसके सिर पर हमला किया था वह शाहपुर में अखरोट भी बेच चुका है।
उधर एएसआई विनोद ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर एक आरोपी की तो पहचान कर ली है लेकिन दोनों आरोपी फरार है। पुलिस दोनों आरोपियों को ढूंढ रही है।