HNN/ मंडी
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक में रैगिंग का मामला सामने आया है। काॅलेज प्रबंधन ने रैगिंग में संलिप्त 6 एमबीबीएस प्रशिक्षुओं, जिनमें 2 छात्राएं भी शामिल हैं, उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निष्कासित करने के साथ-साथ 25-25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है।
बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने प्रथम बैच के प्रशिक्षुओं की रैगिंग होस्टल में की है। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि सीनियर छात्रों द्वारा 4 दिन पूर्व रैगिंग की गई थी।मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन जब 2 दिन पूर्व लड़कियों द्वारा भी रैगिंग की गई तो एक प्रताड़ित प्रशिक्षु ने अपने परिवार वालों को इस संबंध में अवगत करवाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस चलते काॅलेज प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत मामले को एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपा गया। काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ. डीके वर्मा ने बताया कि संस्थान में रैगिंग की घटना दर्ज की गई। जांच में पाया गया कि 2022 बैच के कुछ एमबीबीएस छात्र 2023 के फ्रैशर बैच के साथ रैगिंग की घटना में शामिल थे। शनिवार को संस्थान की एंटी रैगिंग कमेटी की एक बैठक बुलाई गई।
समिति ने विस्तृत जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि कुछ छात्र रैगिंग के कृत्य में शामिल थे और दोषी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की। घटना में शामिल छात्रों की कुल संख्या 6 थी, उन सभी को 6 महीने के लिए छात्रावास से निष्कासित किया जा रहा है, साथ ही 3 महीने के लिए शैक्षणिक सत्र में भाग लेने से रोक दिया गया है। प्रत्येक छात्र को 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group