HNN/नाहन
गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित 5वीं मुनीष पंवार मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता में विक्रमबाग की टीम ने फाइनल में मोरनी को पराजित कर कबड्डी कप अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत की 48 टीमों ने भाग लिया और विक्रमबाग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मैच में मोरनी को 23-7 के भारी अंतर से हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया।
नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और कबड्डी को हमारे ग्रामीण अंचलों का प्राचीन खेल बताया। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि नशे से दूर रहकर खेलों में अपने हुनर दिखाएं। स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे प्रेम थापा और प्रदीप ठाकुर ने कबड्डी की विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान बाहर से आने वाली सभी टीमों व उपस्थित दर्शकों के लिए भंडारे का प्रबंध भी किया गया था। पंचायत प्रधान नरेश, उप प्रधान नरेंद्र, पूर्व प्रधान व बीडीसी मेंबर राकेश ठाकुर सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। वॉलीबॉल में शाहपुर ने मोरनी को परास्त कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया, जबकि बैडमिंटन की ओपन प्रतियोगिता में सुरला टीम ने नाहन को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group