लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुद्दों की कसौटी पर सुरेश कश्यप 100 फीसदी उतरे हैं खरे- सुखराम

PARUL | 14 मई 2024 at 10:24 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चौधरी बोले… हाशिए पर रहे मुद्दे को जिंदा कर हाटियों को दिलाया ट्राइब का दर्जा

HNN/नाहन

शिमला पार्लियामेंट्री सीट पर प्रत्याशी के पर्चा भरने के साथ ही भाजपा दिग्गजों ने प्रचंड प्रचार भी शुरू कर दिया है। भाजपा ने प्रचार में जहां मोदी के नाम की नाव में प्रत्याशी को उतारा हुआ है तो वहीं 100 फीसदी एमपी फंड का यूटिलाइजेशन और मुद्दों की राजनीति पर सुरेश कश्यप को जनता के दरबार में खरा उतारा जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अच्छी बात तो यह है कि इस बार सुरेश कश्यप की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए दो बड़े फील्ड मार्शल रणनीति में शामिल किए गए हैं। जिसमें पूर्व मंत्री व पांवटा साहब के विधायक सुखराम चौधरी जिन्हें शिमला पार्लियामेंट्री क्षेत्र चुनाव प्रभारी बनाया गया है। साथ ही विधायक बलबीर वर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है। पांचो विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष से लेकर पन्ना प्रमुख तक दिन में तीन बार फीडबैक लिया जा रहा है।

बड़ी बात तो यह है कि इन दोनों फील्ड मार्शल के द्वारा चुनावी रणनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सुरेश कश्यप के द्वारा किए गए कार्यों और मुद्दों के समाधानों पर मतदाता का विश्वास सुनिश्चित किया जा रहा है। चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी का कहना है कि सुरेश कश्यप के प्रयासों से ही गिरी पार क्षेत्र का ट्राइबल दर्जे का कांग्रेस द्वारा हास्य पर रखा गया मुद्दा भी जिंदा किया गया है।

सुखराम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को हाटियों का दर्जा दिलाकर लाखों लोगों का दिल भी जीता है। सुखराम चौधरी ने जीत के दावे की कसौटी पर 7000 करोड़ के रेणुका बांध, 45 करोड़ के भगानी नावघाट ब्रिज और सड़क, 1426 करोड रुपए के बद्रीपुर से हाटकोटी हाईवे, करोड़ों रुपए के आईआईएम सहित एमपी फंड का 100 फीसदी 17 विधानसभा क्षेत्र में लगाया जाना खरा उतरा है। सुखराम चौधरी का कहना है कि एमपी फंड का संसद के द्वारा एक समान दृष्टिकोण से बगैर किसी भेदभाव के खर्चा गया है।

बड़ी बात तो यह भी है कि जिस-जिस विधानसभा क्षेत्र के द्वारा सुरेश कश्यप को अपने क्षेत्र के मुद्दों के लिए बुलाया गया था कश्यप हमेशा वहां पर पहुंचे थे। सुखराम चौधरी ने यह भी दावा करते हुए बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में सुरेश कश्यप ने 22 बार दौरा किया और हर बार इस विधानसभा क्षेत्र को सौगातो से नवाजा। सुखराम चौधरी ने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि इस पार्लियामेंट्री क्षेत्र को केंद्र के वर्धस्त के साथ विकास के चर्म पर ले जाने के लिए ईमानदार छवि के सैनिक पृष्ठभूमि वाले सुरेश कश्यप को एक बार फिर सांसद भेजना है।

सुखराम चौधरी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि विनोद सुल्तानपुरी पर पूर्व में कई बार सांसद रहे स्वर्गीय केडी सुल्तानपुरी की निष्क्रियता का दाग लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है। ऐसे में शिमला पार्लियामेंट्री क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ विकास के रथ पर सवार हो चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें