लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश प्रवोध सक्सेना ने पांगी में की अधिकारियों के साथ बैठक

PARUL | 12 मई 2024 at 11:08 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चुनावी तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

HNN/चंबा

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अपने पांगी दौरे के दौरान आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल सहित सभी विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आवासीय आयुक्त ने मुख्य सचिव को घाटी में विकास व कानून व्यवस्था से संबंधित विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में घाटी में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत् प्रणाली, नेट कनेक्टिविटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबधित सभी तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गांव हिलु तवान का दौरा भी किया जहाँ पर गांव के लोगों ने उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया व नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी।

इस दौरान प्रधानाचार्य आर के एम वी कॉलेज शिमला डॉ अनुरिता सकसेना, उपमंडलाधिकारी (ना)पांगी रमन घरसंगी, तहसीलदार पांगी शांता कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत् विभाग संतोष शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग राम रत्न शर्मा, खंड चिकत्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें