शिमला
एक महीने में तैयार होगा डिजिटल पेमेंट ऐप
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग में पारदर्शिता और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों में मेडिकल टेस्टों की ऑनलाइन पेमेंट के लिए विशेष ऐप विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐप एक महीने के भीतर तैयार कर लिया जाएगा, जिससे नागरिकों को कैशलैस और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
कतारों से मुक्ति, सेवाएं होंगी निर्बाध
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐप के माध्यम से लोगों को अस्पतालों में टेस्ट फीस जमा करवाने के लिए अब कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। साथ ही इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से चिकित्सकों के साथ अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में बड़ा कदम
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार कर रही है। राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की जा रही हैं ताकि लोगों को जांच और उपचार के लिए प्रदेश से बाहर न जाना पड़े।
3000 करोड़ रुपये होंगे खर्च
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास और विस्तार पर 3000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकताएं हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गई हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





