लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

मुख्यमंत्री ने एचपीटीडीसी क्यारीबंगला का किया उद्घाटन, बोले- सुंदर वादियों के बीच पर्यटकों के लिए…

PRIYANKA THAKUR | 12 अक्तूबर 2022 at 5:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / सोलन

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन-शिमला मार्ग पर नवनिर्मित एचपीटीडीसी होटल क्यारीबंगला का चंबा से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 37.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह होटल सुंदर वादियों और स्वच्छ एवं शांत वातारण के कारण पर्यटकों के लिए एक शानदार आकर्षण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की आर्थिक सहायता से होटल क्यारीबंगला का निर्माण कार्य वर्ष सितंबर 2018 में शुरू किया गया था।

‘स्वदेश दर्शन’ योजना के तहत इस खूबसूरत होटल का निर्माण एक सम्मेलन केंद्र के रूप में किया गया है। इस होटल के लिए केंद्र सरकार ने 25 करोड़ रुपये की मदद दी है, जबकि राज्य सरकार ने 12.60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। 9291 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित इस होटल में 34 कमरे और एक बड़ी डॉरमेटरी है। इसमें 350 लोगों की क्षमता वाला एक सम्मेलन हॉल और 65 लोगों की क्षमता का एक सेमिनार हॉल भी है। होटल में ओपन एयर कैफे और रेस्तरां के अलावा 330 वर्ग मीटर का जिम एवं स्पा तथा इसके बेसमेंट में बड़ी पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री ने कहा कि छुट्टियों के अलावा उच्च स्तरीय सम्मेलनों, व्यापार सम्मेलनों, शादी और अन्य सामाजिक समारोहों के आयोजन के लिए भी यह एक आदर्श स्थल होगा। उन्होंने कहा कि क्यारीघाट क्षेत्र में कई बड़े शिक्षण संस्थान भी स्थापित किए गए हैं। यह होटल इन संस्थानों की जरूरतों को भी पूरा करेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा ज़िला सोलन में इस होटल के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इस होटल क्यारीबंगला के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रबंध निदेशक एचपीटीडीसी अमित कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि एचपीटीडीसी द्वारा क्षेत्र में कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आंगतुकों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे का भी पैकेज उपलबध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी द्वारा ज़िला सोलन में परवाणू, कसौली, सोलन तथा साथ लगते क्षेत्रों का भी पैकेट भ्रमण भी आरम्भ किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]