सतीवाला में होगी मुख्यमंत्री की जनसभा, यहीं पर होंगे एक साथ सभी उद्घाटन और शिलान्यास
HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय प्रवास पर नाहन विधानसभा क्षेत्र में पधार रहे है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम आयोजन को लेकर बुधवार को नाहन में मण्डल की विशिष्ट बैठक बुलाई गई जिसमें यह निर्धारित किया गया कि 14 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री आगमन का भव्य समारोह सतीवाला मैदान में किया जाएगा।
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 9ः30 बजे जुड्डा का जोहड़ फाइरिंग रैंज में हैली काप्टर से पहुंच कर सड़क मार्ग से सतीवाला आएंगे, जहां स्वागत, उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन होगा।
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब इतनी बडी संख्या में व इतनी बडी राशि के उद्घाटन एवं शिलान्यास एक साथ सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से हम इलाका वासियों को बधाई देते हैं।