HNN / नाहन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आंज भोज क्षेत्र के भरेली कॉलेज का जल्द उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भरली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की मांगो देखते हुए अब से सभी कक्षाएं महाविद्यालय के भवन में ही लगेगी जोकि पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निघेता में लगती थीे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं को घर द्वार तक उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कॉलेज के सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कॉलेज में पढ़ा छात्र आने वाले समय में आंज भोज क्षेत्र का नाम रोशन करेगा तो उन्हें खुशी होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस कॉलेज में सभी तरह की सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी और कॉलेज के साथ खेल मैदान बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने के लिए मंत्री राकेश पठानिया से उन्होंने बात की है। इस दौरान उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार, मंडलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता व पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, मंडलमहामंत्री देवराज चौहान, अध्यक्ष युवा मोर्चा पांवटा राहुल चौधरी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group