HNN / नाहन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 150 करोड रुपए की 31 विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया। नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने इस अवसर पर संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने 995 लाख रुपये की लागत से निर्मित बनोग-खैरी सड़क के स्तरोन्नय कार्य, 190 लाख रुपये की लागत से निर्मित खैरी से मीरपुर गुरूद्वारा सड़क, 391.83 लाख से निर्मित बोहलियों-संभालका सड़क स्तरोन्नयन, 212.94 लाख रुपये की लागत से जिला कोष कार्यालय, 86.83 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लेवल-2 बनेठी, 42.86 लाख से निर्मित सब सेंटर स्वास्थ्य सैनवाला भवन, 29.72 लाख से निर्मित रा.व.मा.पा. विक्रमबाग के अतिरिक्त भवन , 60 लाख रुपये की लागत से रा.व.मा.जमटा के भवन, 30.45 लाख रुपये की लागत से निर्मित रा. व.मा.पा. चाकली के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया।
वही, 61.08 लाख रुपये से सलानी-कटोला खड्ड से अनुसूचित बस्ती तक सड़क का निर्माण, सलानी खड्ड पर 246.26 लाख से निर्मित पुल, 90 लाख रुपये की लागत से 500 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट नेडिकल काॅलेज नाहन, 34.94 लाख रुपये की लागत से हिमाचल प्रवेश द्वार कला अंब गेट तथा 128.85 लाख रुपये की लागत से उठाउ पेयजल योजना धौलाकुुआ, नेचर पार्क कंगनीवाला का 70 लाख का उद्घाटन किया ।
मुख्यमंत्री ने रा.व.मा.पा. सुरला में 200.99 लाख रुपये की लागत से साईंस लैब, मारकंडा नदी पर 1097.28 लाख रुपये की लागत से मोगीनंद से नागल सुकेती के लिए पुल का निर्माण, गुरूद्वारा साहिब एनएच 07 से मारकंडा नदी पर 1863.66 लाख से पुल निर्माण, रा.उच्च पाठशाला निहोग में 66.74 लाख रुपये की लागत से अतिरक्त भवन का निर्माण, राजकीय आईटीआई कौलांवालाभूड़ में 613.47 लाख रुपये की लागत से भवन, कालाअंब और फतेहपुर में 30-30 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास किया।
कालाअंब में वैटनरी अस्पताल भवन का निर्माण 57.27 लाख, जामनीघाट झील बांकाबाडा से धौनवाला पुल लागत 153.84 लाख, धौलाकुंआ से लबाणा बस्ती तक सड़क का निर्माण 301.17 लाख रुपये, 250.58 लाख रुपये की लागत से फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुंआ, 565.13 लाख रुपये की लागत से उठाउ सिंचाई योजना कौलांवाला भूड, 7115 लाख रुपये की लागत से अंधेरी में सब स्टेशन निर्माण का कार्य, पंचायत सामुदायिक केन्द्र फतेहपुर और क्यारदा में 30-30 का शिलान्यास किया।