21 सदस्यों की कमेटी का चयन, प्रोमिला को अध्यक्ष तो पूर्णचंद को चुना महासचिव
HNN/ नाहन
सीटू से संबंधित मिड-डे मील वर्करज यूनियन माजरा ब्लॉक का सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ। इसमें सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, सीटू जिला कमेटी सदस्य लेखराज, बंसीलाल, मिड-डे मील यूनियन नाहन के अध्यक्ष संदीप आदि शामिल रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से 21 सदस्यों की कमेटी का चयन किया गया, जिसमें प्रोमिला को अध्यक्ष, पूर्णचंद को महासचिव, रूपा को उपाध्यक्ष, कश्मीरों को सह सचिव और बिमला देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौके पर सीटू महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मिड-डे मील वर्करों के वेतन में कोई वृद्धि नहीं की है, जो आम आदमी और मिड डे वर्कर्ज विरोधी रवैया दर्शाता है। उन्होंने कहा, प्रदेश की सुक्खू सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार, दोनों ही मजदूर विरोधी रवैया अपना रही हैं। मिड-डे मिल वर्करों को कभी भी समय से वेतन नहीं मिलता।
मजदूरों को वेतन लेने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ता आ रहा है। इससे पूर्व सम्मेलन में हिमाचल में आई आपदा में मारे गए लोगों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस सम्मेलन में माजरा ब्लॉक से 30 के करीब मिड-डे मील वर्करों ने भाग लिया और समस्याओं पर चर्चा की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group