HNN/ पांवटा
पांवटा साहिब हाईवे पर मारकंडा पुल के समीप दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों गुटों के बीच मारपीट किस बात को लेकर हुई है इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीं पुलिस द्वारा एक गुट के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब हाईवे पर मारकंडा पुल के समीप अचानक ही दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में परविंद्र ठाकुर घायल बताया जा रहा है।
उधर, डीएसपी (मुख्यालय) मीनाक्षी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दो गुटों के बीच मारपीट हुई है जिसमें एक व्यक्ति को चोटे आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गुट के खिलाफ आईपीसी की धारा-341, 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।