MURDER.jpg

मामा-भांजे के बीच हुई कहासुनी में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट

HNN / सोलन

जिला सोलन में भांजे ने अपने ही मामा को मौत के घाट उतार दिया। वही इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। उधर, पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मामा भांजे के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई। जिसके चलते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते भांजे ने मामा को मौत के घाट उतार दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय सुशील पुत्र प्रकाश के रूप में हुई है जबकि आरोपी भांजे की पहचान सुमित कुमार पुत्र प्रताप के रूप में हुई है जो एमएमयू अस्पताल में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात है। उधर एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी भांजे को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है, जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: