लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मामा कहने वाले तीन सिरमौरी भांजो को ट्रांसफर का तोहफा

PRIYANKA THAKUR | 15 मार्च 2022 at 11:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

तीनों शिक्षक एक ही स्कूल के, एफआईआर के बाद तबादला

HNN / नाहन

जिला सिरमौर के शिक्षकों द्वारा ‘जोइया मामा मान्दा नी’ के नारे लगाने पर एक ही स्कूल के तीन शिक्षकों पर गाज गिरी है। शिलाई उपमंडल के हलाहं स्कूल से तीन शिक्षकों के तबादले चंबा, मंडी व शिमला कर दिए गए हैं। आदेश की प्रतिलिपियां भी सोशल मीडिया में वायरल होती नजर आ रही हैं। हलाहं स्कूल से दो टीजीटी व एक डीपीई की ट्रांसफर के आदेश जारी हुए हैं। इसमें डीपीई को रिलीव करने की भी खबर है। दो के आदेश मंगलवार को जारी हुए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डीपीई के आदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी किए गए हैं, जबकि हलाहं स्कूल के दो टीजीटी के आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय से जारी हुए हैं। शिमला जिला के शलोहा स्कूल से टीजीटी सुरेंद्र शर्मा को चंबा के बदग्रां स्कूल स्थानांतरित किया गया है। हलाहं स्कूल के टीजीटी आर्टस ओम प्रकाश का तबादला शिमला के शोली स्कूल में किया गया है। टीजीटी धर्म सिंह को हलाहं से शिमला के पीरन स्कूल में स्थानांतरित किया गया है।

दिलचस्प बात ये भी है कि एक स्कूल से तीन शिक्षकों का तबादला एक खास वजह को लेकर किया गया है, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग का उपनिदेशक कार्यालय अनभिज्ञ है। सिरमौर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक गुरजीवन ने आदेशों की जानकारी से इंकार किया। उन्होंने कहा कि टीजीटी के आदेश सीधे निदेशालय से जारी किए जाते हैं, जबकि डीपीई के आदेशों को उच्च शिक्षा विभाग निदेशालय जारी करता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]