चारो शिक्षक एक ही स्कूल के, तबादले से स्कूल में स्टाफ की….
HNN / नाहन
जिला सिरमौर के शिक्षकों द्वारा ‘जोइया मामा मान्दा नी’ के नारे लगाने पर एक ही स्कूल के तीन शिक्षकों के बाद अब चौथे शिक्षक पर गाज गिरी है। सिरमौर के शिलाई उपमंडल स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलाहं से ड्राइंग मास्टर दलीप सिंह का भी तबादला हो गया है। तीन शिक्षकों के तबादला आदेश पहले ही निदेशालयों के स्तर पर जारी हो चुके हैं। शिलाई उपमंडल के हलाहं स्कूल से चार शिक्षकों के तबादले चंबा, मंडी, शिमला और राजग़ढ़ हुए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दे कि डीपीई के आदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा जारी किए गए हैं, जबकि हलाहं स्कूल के दो टीजीटी के आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय से जारी हुए हैं। शलोहा स्कूल से टीजीटी सुरेंद्र शर्मा को चंबा के बदग्रां स्कूल स्थानांतरित किया गया है। हलाहं स्कूल के टीजीटी आर्टस ओम प्रकाश का तबादला शिमला के शोली स्कूल में किया गया है। टीजीटी धर्म सिंह को हलाहं से शिमला के पीरन स्कूल में स्थानांतरित किया गया है।
वही , ड्राइंग मास्टर दलीप सिंह का तबादला राजगढ़ उपमंडल के छोगटाली स्कूल में किया गया है। एक साथ चार शिक्षकों के तबादले से स्कूल में स्टाफ की दिक्कत बढ़नी भी शुरू हो गई है। क्योंकि पहले से ही कई पद रिक्त चल रहे थे। शिक्षकों के तबादले तो किए जा रहे हैं, लेकिन इनकी जगह नए शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group