payjal-sankat.jpg

मानसून आते ही हिमाचल में बढ़ा पेयजल संकट, पानी के लिए मची हाहाकार

HNN/ शिमला

प्रदेश में मानसून ने दस्तक देते ही लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पानी की सप्लाई ठप पड़ गई है। तकरीबन 1044 जल परियोजनाओं में गाद जमने से लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। तकरीबन पिछले 4 दिनों से राजधानी में लोगों के घरों तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है जिसकी वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खबरों के अनुसार ,पेयजल आपूर्ति ठप पड़ने से लोगों को टैंकर मंगा कर गुज़ारा करना पड़ रहा है। वही प्रशासन के द्वारा कोई भी इंतजाम न किये जाने से लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिर भी प्रशासन की ओर से इस समस्या से निपटने का कोई भी इंतजाम नहीं किया जाता।


Posted

in

,

by

Tags: