मानव अधिकारों की रक्षा के लिए संगड़ाह के बीरबल को दिल्ली में मिला सम्मान

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 11, 2021

15 साल से दलित व कमजोर तबके को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं बीरबल  

HNN / संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारा-टिकरी के सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल सिंह को आईआईसी दिल्ली में गुरुवार को मानवाधिकार दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।‌ फेसलिटेटिंग कम्युनिटी बेस्ड ह्यूमन राइट्स डिफेंडर के नाम से एक्शनएड सोसाइटी एनजीओ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जानकारी के मुताबिक देश भर के 40 के करीब सामाजिक अथवा ह्यूमन राइट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों मे वह जिला सिरमौर के पहले शख्स है।

कार्यक्रम में एक्शन एड के सोसाइटी के निदेशक संदीप चाचरा, एसोसिएट डायरेक्टर तनवीर काजी, संपादक हार्ड न्यूज़ संजय कपूर व न्यूज़क्लिक से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह द्वारा मौजूद विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।‌ पिछले करीब 15 साल से वह सिरमौर व उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न गांवो मे स्वंयसेवी संस्था पीएपीएन व चाईलडलाइन के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे काम कर रहे हैं।‌

बीरबल ने बताया कि, वह दलित व कमजोर तबके के साथ-साथ बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को न्याय दिलाने के लिए भी काम कर रहे हैं।‌ गौरतलब है कि, सिरमौर में दलितों व महिलाओं पर अत्याचार व बाल अधिकार जैसे मुद्दों को पीएपीएन एनजीओ द्वारा करीब दो दशक से उठाया जा रहा हैं तथा कमजोर तबके को इनसान के लिए इस संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

करीब एक दशक तक उक्त संस्था मे काम कर चुकी विनीता ठाकुर को 9, नवंबर 2020 को एक पुलिस कर्मी द्वारा जिंदा जलाए जाने के दौरान भी यह संस्था चर्चा मे रही थी तथा उस दौरान संगड़ाह व शिलाई मे विभिन्न संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किए थे।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: