लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माता चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
7 अक्तूबर, 2024 at 11:09 am

HNN/ऊना

आश्विन शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माता चिंतपूर्णी के दरबार में 19,500 भक्तों ने शीश नवाया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की चहल-पहल बनी रही और दर्शनों के लिए लगी डबल लाइनें होटल संतोष तक पहुंच गईं। तीन नवरात्र में अब तक 30 लाख के करीब चढ़ावा चढ़ चुका है। श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और प्रदेश के कोने-कोने से माता की पावन पिंडी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

मेले के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे लाइनें व्यवस्थित तरीके से दर्शन स्थल तक पहुंच रही हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आश्विन नवरात्र में ज्यादातर श्रद्धालु उपवास रखते हैं और कई घर में अखंड ज्योति भी रखते हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से 100 होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं, जो लाइनों को व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से लंगर की व्यवस्था की गई है।

पहले तीन नवरात्रों के दौरान 29 लाख, 67 हजार, 631 रुपए नकदी मंदिर न्यास को प्राप्त हुई है। विदेशी मुद्रा में कनाडा 10, न्यूजीलैंड 25, इंग्लैंड 60, यूएई 5, यूरो 20 और आस्ट्रेलियन 75 प्राप्त हुई है। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि रविवार के दिन श्रद्धालुओं की रौनक बनी रही और सुरक्षा कर्मियों ने व्यवस्था बनाए रखी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841