HNN / मंडी
जिला मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र के अंतर्गत गोलवां में मंगलवार दोपहर श्रद्धालुओं से भरी एक टैंपो ट्रैवलर की अचानक ब्रेक फेल हो गई, जिसके चलते गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई। गाड़ी में 13 लोग सवार थे, जिसमे से 9 लोग घायल हुए है।
घायलों की पहचान रानी देवी (36) निवासी पंजालतर, ओम प्रकाश (54) मनोह, जुलमा देवी (55) मनोह, आयुष (8) मनोह, निकी देवी (47) मोहनघाटी, चालक संदीप गुलरिया (42) छतर, रिंकू कुमार (37) मनोह, सुमित (15) पंजालतर, रीना देवी (35) मनोह के रूप में हुई है। हादसे में ओमप्रकाश, रानी देवी, निक्की देवी, आयुष व जुलमा देवी को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पालमपुर रैफर किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सभी लोग जोगिंद्रनगर के मनोह से सिमसा माता मंदिर जा रहे थे। जब गाड़ी करीब 1.30 बजे गोलवां के पास पहुंची तो ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते चालक ने गाड़ी सामने पहाड़ी से टकरा दी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में 7 लोगों सहित 2 बच्चे घायल हो गए।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को 108 एंबुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायलों का उपचार किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group