HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा स्थित मां ब्रजेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बाहरी राज्यों से श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लगना शुरू हो गए। बता दें कि यूपी से भी एक दंपत्ति अपनी 8 माह की बच्ची के साथ मां के दर्शनों के लिए आया हुआ था।
यहां वह लाइनों में लगा हुआ था, इसी दौरान अचानक उसकी 8 माह की मासूम बेहोश हो गई। इसके बाद वह उसे उपचार के लिए तुरंत टांडा अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक बच्ची के माता-पिता के बयान दर्ज किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान मृतिका के माता-पिता ने उन्हें बताया कि उनकी बच्ची मानसी को बुखार था। वह मां के दर्शनों के लिए बृजेश्वरी मंदिर आए हुए थे। अचानक उनकी बच्ची बेहोश हो गई और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी भरत भूषण ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group