HNN / नाहन
माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेले के ग्यारहवें दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। मेला अभी 16 अप्रैल तक चलेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट रोज की भांति मध्य रात्रि को ही खोल दिए गए थे। सुबह के समय मुख्य आरती और पूजा-अर्चना मंदिर के पुश्तैनी भक्त परिवार ने की।
इसके बाद स्थानीय और बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंगलवार को करीब 8500 श्रद्धालुओं ने मंदिर में माता के सामने शीश झुकाया। इस दौरान मंदिर में माता के नाम के जयकारे भी खूब गूंजे। मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन माया राम शर्मा ने बताया कि ग्यारहवें दिन माता बाला सुंदरी मंदिर में 8500 के करीब श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। नवरात्र के दौरान 12 लाख 80 हजार 060 रूपये नकद राशि चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।