डॉक्टर बिंदल की नाहन विधानसभा क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात
HNN / नाहन
हिमाचल प्रदेश में पहली बार धान की खरीद शुरू की गई है जिसके लिए सिरमौर जिला के पांवटा साहिब और काला अंब में मंडियां खोली गई है, जिसमें एफसीआई द्वारा धान की खरीद की जा रही है। विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने मंडियों के निर्माण के लिए और सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं।
सिरमौर ज़िला के किसानों की मांग को देखते हुए एक और मंडी खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। यह मंडी माजरा उप तहसील के गांव क्यारदा में नोटिफाई कर दी गई है। डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि अति शीघ्र धान की खरीद यहां शुरू की जाएगी, जिसके लिए सारी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं और एफसीआई के खरीद अधिकारी का इंतजार रहेगा जो कांगड़ा से आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस मंडी के खुलने से सिरमौर के किसानों को राहत मिलेगी।