HNN/ पांवटा साहिब
क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग, खनन विभाग सहित पुलिस टीमें लगातार खनन माफियाओं पर शिकंजा कस रही है बावजूद इसके खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि पांवटा साहिब के रामपुरघाट और देवड़ा मानपुर क्षेत्र में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन को अंजाम दे रहे 5 ट्रैक्टर पकड़े।
बता दें कि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। विभाग को शिकायतें मिल रही थीं कि नजदीकी नदी-नालों में अवैध तरीके से खनन हो रहा है। लिहाज़ा विभाग की टीम ने रामपुरघाट और देवड़ा मानपुर क्षेत्र में दबिश दी तो अवैध खनन में संलिप्त 5 ट्रैक्टर मौके पर पकड़े गए।
लिहाजा विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए 3 ट्रैक्टरों से 25000 रुपये का जुर्माना वसूला जबकि दो का चालान करके न्यायालय भेजा। उधर, माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन करने वाले जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं सरकार को राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं। अवैध खनन करने वालों को विभाग किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगा।