HNN/ संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले प्रमुख आस्था स्थल मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार से भगवान शिव प्रतिमा तक जल्द ही रोपवे का निर्माण किया जाएगा। मंदिर समिति के संचालक बलवीर ठाकुर ने बताया कि, शिव प्रतिमा का निर्माण पूरा होते ही मंदिर परिसर से वहां तक एक रज्जू मार्ग बनाया जाएगा। समिति द्वारा हरिपुरधार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि, गत वर्ष कोरोनाकाल के चलते शिव प्रतिमा के कार्य निर्माण में विलंब हुआ और इसमे तेजी लाई जाएगी। उन्होने कहा कि, इसके अलावा मंदिर समिति हरिपुरधार-चूड़धार ट्रैकिंग रुट को विकसित करने पर भी काम कर रही है। उन्होने कहा कि, क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत भी एक प्रपोजल उपायुक्त सिरमौर द्वारा राज्य सरकार को भेजी जा चूका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group