लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मां बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेले में तैनात होंगे 460 जवान, 4 सेक्टर में विभाजित किया…

SAPNA THAKUR | 1 अप्रैल 2022 at 6:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

महामाया बालासुन्दरी चैत्र नवरात्रि मेला त्रिलोकपुर में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा, उत्तराखण्ड़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली इत्यादि राज्यों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। मेला को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा के सभी पुलिस प्रबन्ध किए गए है। जिसके लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 04 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी राजपत्रित पुलिस अधिकारी होगा।

मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और गृह रक्षक के 460 जवानों की तैनाती की गई है तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए 160 पुलिस और गृह रक्षक जवानों की तैनाती की गई है। मेला में संदिग्ध एवं शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है तथा विडियोग्राफी भी की जाऐगी और साथ ही साथ ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जाऐगी। मेला क्षेत्र में पुलिस नियन्त्रण कक्ष एवं यातायात नियन्त्रण कक्ष भी स्थापित किए गए है। दो पहिया वाहनो, हल्के वाहनो एवं भारी वाहनों के लिए अलग-2 स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हल्के वाहनो के लिए हिमुडा कलोनी में पार्किंग स्थल चिन्हित है तथा भारी वाहनों के लिए वाईपास सड़क पर कुलदीप के मकान के पास स्थान चिन्हित किया गया है। मेला में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के सामान, बैग इत्यादि को अलग-2 निर्धारित स्थानों पर चैक किया जाऐगा ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु मेला क्षेत्र तक न पंहुचे। कोई भी बैग लेकर मन्दिर परिसर में नहीं जा सकेगा। मेला क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी तथा मेला क्षेत्र में बन्दूक, विस्फोटक सामग्री इत्यादि लेकर चलने पर पूर्णतय: प्रतिबन्ध है।

त्रिलोकपुर रोड़ काला अंब पर प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा। श्रद्धालु धर्माशालाओं/सरायों में ठहर सकते है परन्तु उनके सामान की चैंकिग की जाऐगी। मेला के दौरान कोविड़ प्रोटोकॉल की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाऐगी। ट्रैक्टर-ट्राली, भारी वाहनो में सफर करना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक होता है, जिस कारण जिला सिरमौर पुलिस काला अंब सीमा से अन्दर ऐसे वाहनों को आने की अनुमति नहीं देगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें